[UPDATED] Youtube Short fund kya hai | What is Youtube Short Fund -2023

Youtube Short fund kya hai :-अगर आप एक YouTube Short Creator है और अभी तक आपका YouTube Channel Monetization नहीं हुआ या हो गया यह पोस्ट आप सभी creators के लिए एक अच्छी ख़बर हैं अब कोई भी शॉर्ट्स क्रिएटर YouTube Shorts Fund के द्वारा अपने शॉर्ट्स Video’s से पैसे कमा सकता हैं चाहें उसका YouTube channel Monetize हुआ हो या नहीं।[Youtube Short fund kya hai]

और Youtube ने भी इन शॉर्ट वीडियो और Instagram Reels के Craze को देखते हुए अपने YouTube creators के लिए शॉर्ट्स के नाम से अपना नया फीचर (Youtube शॉर्ट्स) लॉन्च किया है। जो अभी बीटा वर्जन में है। आप YouTube Shorts को Instagram Reels, Moz Reels या Tik-Tok का नया वर्जन भी कह सकते हैं।

Youtube Short fund kya hai
Youtube Short fund kya hai | What is Youtube Short Fund |YouTube Shorts से कमाएं

Youtube Short fund kya hai और YouTube Shorts से कमाएं पैसे, हर महीने 7.5 लाख तक होगी कमाई, ये है तरीका

आज हम यूट्यूब शॉर्ट्स फंड के बारे में विस्तार से जानेगें कि Youtube Short Fund क्या है और इससे कैसे पैसे कमा सकते है बिना चैनल के Monetization के ?

Youtube Short fund kya hai ?

Youtube shorts fund kya hai: यूट्यूब शॉर्ट्स फंड,100 मिलियन डॉलर का फ़ंड हैं जिसे 2022-2023 के दौरान क्रिएटर्स को दिया जायेगा, इस फंड को उन सभी Qualified क्रिएटिव और ओरिजनल Shorts चैनल को वितरित किया जायेगा जिसके Shorts Video, Creative और Original Shorts बनाकर, YouTube पर बेहतर Content देते हैं.। YouTube हर महीने हज़ारों क्रिएटर्स के चैनल YouTube Shorts Fund से Shorts Bonus दिया जायेगा

Youtube Shorts फंड से चुने गये चैनल हर महीने $100 से $10,000 तक प्राप्त कर सकते हैं।

YouTube Shorts Fund, 10 करोड़ डॉलर का एक फ़ंड है. यह उन क्रिएटर्स को इनाम देने के लिए बनाया गया है जो क्रिएटिव और ओरिजनल Shorts बनाकर, YouTube कम्यूनिटी को बेहतर कॉन्टेंट देते हैं. हम हर महीने ऐसे हज़ारों क्रिएटर्स से संपर्क करेंगे जो Shorts बोनस से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरी करते हैं. इन क्रिएटर्स को फ़ंड में से बोनस दिया जाएगा.[Youtube Short fund kya hai]

कृपया ध्यान दे यह शार्ट फण्ड उन्हें ही मिलेगा जो  Shorts बोनस से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरी करते हैं. इन क्रिएटर्स को फ़ंड में से बोनस दिया जाएगा.

Youtube Short fund kya hai पाने की ज़रूरी शर्तें लिस्ट:

  1. ज़रूरी है कि Channel पर पिछले 180 दिनों में, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला कम से कम एक Short Video अपलोड हो.
  2. Channels को YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों, कॉपीराइट के नियमों, और कमाई करने से जुड़ी नीतियों का पालन करना होगा.
  3. भारत में, Creator की उम्र 13 साल या उससे ज़्यादा चाहिए.
  4. ऐसे चैनलों को बोनस नहीं मिलेगा जो किसी 3rd Party के Social media जैसे इंस्टाग्राम, मोज़, टिक-टोक Platform के Watermark या Logo वाले वीडियो या किसी अन्य क्रिएटर के बनाए हुए वीडियो अपलोड करते हैं. इनमें वे चैनल भी आते हैं जो खुद के Original वीडियो Upload नहीं करते, जैसे Films या कोई अन्य वीडियो की क्लिप को बिना Change किए अपलोड करने वाले चैनल.
  5. जिन क्रिएटर्स की उम्र 13 से 18 साल के बीच है उनके लिए यह ज़रूरी है कि उनके Parent या Guardian Condition स्वीकार करें.

Youtube Short fund kya hai

Shorts Fund से पैसा कैसे मिलेगा ?

हर Month YouTube शॉर्ट्स के हजारों Creators को उनके चैनल पर पिछले महीने के शॉर्ट वीडियो के प्रदर्शन के मापदंड पर Short fund से Bonus को claim करने की सूचना दी जावेगी। आपको यह सूचना आपके Registered E-mail और YouTube के माध्यम से किया जाएगा।

सुचना में Short Bonus की राशि और इसे क्लेम करने से संबदीत आवश्यक निर्देश होंगे। यह जानकारी हर महीने की 8-10 तारीख तक मिल जाएगी और आपको हर महीने की 25 तारीख तक इस शॉर्ट बोनस राशि का दावा करने का समय-सीमा दिया जाएगा। यदि आप इस समय-सीमा तक अपनी शार्ट फण्ड बोनस राशि का दावा नहीं करते हैं, तो यह Short fund बोनस समाप्त हो जायेगा |{Youtube Short fund kya hai}

[ONLINE-OFFLINE] बैंक अकाउंट कैसे खोलते है- 2022

YouTube Short fund से कितना पैसा ?

पहले Bonus के तौर पर, ज़्यादा से ज़्यादा 10 हज़ार डॉलर और कम से कम 100 डॉलर (लगभग 7,48,710 रुपये) की राशि तय की गई थी. लेकिन, अब कुछ Creator’s को इस Bonus से अधिक या कम का Shorts Fund का बोनस मिल सकता है.

  • ध्यान रहे की आप YouTube शार्ट फण्ड में claim करे तो आपका AdSense account activate हो

Youtube Short fund kya hai

दोस्तों हम यह आशा करते है की आपको यह पोस्ट काफी समझ में आयी होगी और YouTube Short fund से संबधित जानकारी आपको प्राप्त हुई है फिर भी दोस्तों अगर कुछ समझ नहीं आया तो आप हमे जरूर से कमेंट करे हम आपकी problem को Solve करने की कोशिस करेंगे .
धन्यवाद

FAQ

YouTube Short fund कैसे Work करता है?

Shorts Videos पर हर महीने के Views Performance के According ,आपको YouTube Shorts Fund का Claim करने के लिए Email और YouTube से सूचना मिलती है, जिसमें आपको Shorts Bonus मिला है। आपके YouTube Short video की Performance को देखते हुए आपको Shorts Fund दिया जाएगा, इसके लिए आपके चेनल को monetization की जरूरत नहीं है।

मैं Shorts Fund से बोनस कैसे प्राप्त कर सकता हू ?

आपको आपके Content को purely Unique रखे और आपके वीडियो पर अच्छे View’s हो और यह यूट्यूब पर लोगो को पसंद आये

YouTube Short Fund से कितना paisa मिल सकता है?

Channel’s को हर महीने, 100 (लगभग 7,851 रूपये) से 10,000 डॉलर (लगभग 78,517 रूपये) तक मिल सकते हैं |

YouTube Shorts Fund से पैसे कब मिलते है ?

Creators को Bonus को Claim करने के बाद, चार से छह हफ़्ते (लगभग 28 से 42 दिन ) में पेमेंट मिल सकता है.

6 thoughts on “[UPDATED] Youtube Short fund kya hai | What is Youtube Short Fund -2023”

    • विकास जी,यूट्यूब पर कोई ऐसी पॉलिसी नहीं है की आपके १ मिलियन या 10 मिलियन व्यूज आने पर आपको यूट्यूब फण्ड बोनस मिले आप लगातार अच्छे और यूनिक कंटेंट बनाये मेहनत करते रहे

      धन्यवाद

      Reply

Leave a Comment